एक दौर था

एक दौर था जब बनारस के लिए कहा जाता था-रांड साँड़ सीढ़ी और सन्यासी , इनसे जो बचे उसे लगे काशी । वेश्याव्रती तो अब काशी में नहीं होती । कई कई दिन तक लगातार लड़ने वाले साँड़ भी काशी में कम हुए हैं । घाट की सीढ़ियाँ बेशक अभी भी फिसलनी हैं और धूर्त सन्यासी अब भी लोगों को ठगते हैं मगर समय का पहिया तेज़ी से बदल चुका है । अब बनारस मोदी जी का है और मोदी जी हैं बनारसी बाबू । तो क्या इतने भर से काम चल जाएगा ? क्या कुछ और करने की क़तई ज़रूरत नहीं है ?

अरसे बाद बनारस जाना हुआ । इत्तफ़ाक़ से उसी दिन यानी बारह दिसम्बर को बनारस पहुँचा जिस दिन मोदी जी जापानी प्रधानमंत्री को लेकर वहाँ गंगा आरती के लिए गए थे । उम्मीद थी की मोदी जी की मोजूदगी और वहीं से सांसद होने के नाते इस शहर के प्रति उनके झुकाव का फ़ायदा बनारस को मिला होगा मगर शहर के हालात देख कर निराशा ही हुई । जगह जगह ग़ंदगी के ढेर पहले की तरह ही दिखाई दिए । हर बार की तरह गंगा इस बार भी मैली मिली । सवाल उठना लाज़मी है कि क्या मोदी जी को यहाँ से संसद भेजने का कोई फ़ायदा स्थानीय लोगों को नहीं मिला ? क्या प्रधानमंत्री की मोजूदगी से भी किसी शहर का भला नहीं हो सकता ? जवाब की तलाश में मुझे आप लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है । हालाँकि यहाँ यह भी साफ़ कर दूँ कि काशी के लोग अभी नाउम्मीद नहीं हुए हैं और उन्हें लगता है कि मोदी जी ज़रूर कुछ करेंगे ।अपने बनारसी ठगों के लिए अरसे तक कुख्यात रहे काशी को विश्वास है कि उसे कोई ठग नहीं सकता । चाहे वह कोई भी हो । ईश्वर करे कि मोदी जी उन्हें निराश ना करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED POST

जो न हो सो कम

रवि अरोड़ाराजनीति में प्रहसन का दौर है। अपने मुल्क में ही नहीं पड़ोसी मुल्क में भी यही आलम है ।…

निठारी कांड का शर्मनाक अंत

रवि अरोड़ा29 दिसंबर 2006 की सुबह ग्यारह बजे मैं हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय में अपने संवाददाताओं की नियमित बैठक ले…

भूखे पेट ही होगा भजन

रवि अरोड़ालीजिए अब आपकी झोली में एक और तीर्थ स्थान आ गया है। पिथौरागढ़ के जोलिंग कोंग में मोदी जी…

गंगा में तैरते हुए सवाल

रवि अरोड़ासुबह का वक्त था और मैं परिजनों समेत प्रयाग राज संगम पर एक बोट में सवार था । आसपास…