तू है मेरी बेटी

तू ही

तू ही तू ही तू ही

मेरे जिस्म के बाहर मेरा जिस्म

मेरी रूह के बाहर मेरी रूह

मेरे कुल वजूद के बाहर मेरा वजूद

तू ही

तू ही तू ही तू ही

मुझ सी अक्खड़ मुझ सी अड़ियल

मुझ सी कोमल मुझ सी सख़्त

मुझ सी भावुक मुझ सी तुनक

तू ही

तू ही तू ही तू ही

मैं रूठता हूँ तुझसे तू होकर

तू रूठती है मुझसे मैं होकर

हम दोनो हैं तो है ये रूठना-मनाना

तू ही

तू ही तू ही तू ही

मैं ख़ुद को चाहता हूँ तुझे चाह कर

तू ख़ुद से ख़फ़ा होती है मुझसे ख़फ़ा होकर

इक दूजे से नहीं ख़ुद से ख़फ़ा होते हैं हम बार बार

तू ही

तू ही तू ही तू ही

मुझ से बेहतर मैं हूँ तू बन कर

मुझसे बेहतर सोचता हूँ मैं तू होकर

मुझ से बेहतर हूँ हर मानिंद मैं तू होकर

तू ही

तू ही तू ही तू ही

मैं चाहता था तुझ सा होना

मैं तुझ सा हुआ तू बन कर

तू मैं हूँ और मैं तू हूँ तू होकर

तू ही

तू ही तू ही तू ही

कायनात में गुम होकर भी रहूँगा मैं तू होकर

करूँगा बातें दुनिया से तू बन कर

मेरे होने का मार्फ़त ही तो होगा तेरा होना

तू ही

तू ही तू ही तू हीय

मैं दुनिया में रहूँगा सदा तुझे जीकर

तू सदा कायनात में होगी मैं होकर

हम दोनो का ही वजूद होगा हम होकर

तू ही

तू ही तू ही तू ही

-मैं हूँ तेरा पिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED POST

ताश बनाम जिंदगी

सीख रहा हूं मैं भी अबताश खेलनाजिंदगी जैसा ही तो है यह खेलअगले पल क्या होगाकुछ पता नहींबेशक चलाकियां अक्सर…

टाइम

अच्छे लगते हैंरेस्टोरेंट या पार्क मेंटाइम फोड़तेलड़के और लड़कियांअच्छी लगती हैउनकी बेपरवाहीमन करता हैउन्हें करूं सचेतबताऊं उन्हेंअगले मोड़ पर खड़ा…

गंगा से निकलीं तीन नहरें

गंगा से निकलीं तीन नहरेंदो सूखी और एक बहती ही नहींजो बहती ही नहींउसमें नहाने गए तीन पंडितदो डूब गए…

सुनो भई गप-शप

सुनो भई गप सुनो भई शपके नदिया नाँव में डूबी जायसुनो भई गप सुनो भई शपके नदिया नाँव में डूबी…