लगता है नोटबंदी
लगता है नोटबंदी को जनता ने स्वीकार कर लिया है । शायद यही कारण है कि इतने बड़े फ़ैसले के बावजूद देश में कोई बड़ा तूफ़ान नहीं आया मगर क्या सारी क़ुर्बानी जनता से ही ली जानी चाहिए थी अथवा बड़े औद्योगिक घरानों और राजनीतिक दलों पर भी कोई नकेल होगी । आइए आज इसी मुद्दे पर बात कर लें ।