राम राम बनाम जय श्रीराम

रवि अरोड़ा

हाल ही में नौ दिसम्बर की बात है । दिल्ली से एक मित्र का फ़ोन आया और अभिवादन के तौर पर गर्वीली आवाज़ में वह बोला-जय श्रीराम । जवाब में मैंने भी कह दिया- राम राम । यूँ भी अभिवादन के तौर पर नमस्ते अथवा नमस्कार के बजाय मैं राम राम ही कहना पसंद करता हूँ । इस पर मित्र आवेश में आ गया और बोला राम राम नहीं , बोलो जय श्रीराम । इस पर मैंने पूछा- विहिप की धर्म सभा से लौटे हो क्या ? जवाब में मित्र आग बबूला ही हो गया और बोला-क्यों कोई पाप है क्या ? वह यहीं नहीं रुका और उसने राम मंदिर , हिंदू-मुस्लिम , तुष्टिकरण , नेहरू , कम्यूनिस्टों और न जाने कौन कौन से विषय पर आधे घंटे का मुझे वट्सएपिया ज्ञान पिलाया और आख़िर में बोला-अब कहो जय श्री राम । मगर मैं भी पूरा ढीठ और मैंने फिर कह दिया-राम राम । इस बार निराश मित्र ने चुप्पी साध ली और मौक़ा ताड़ कर इस बार माइक मैंने संभाल लिया और धारा प्रवाह अपनी सोच टेबल पर रख दी । वैसे मैं नहीं जानता था कि एसी स्थिति होगी। मैं उसके लिए तैयार भी नहीं था मगर जो मुँह में आया वह कह ज़रूर दिया । मैं बिना किसी विराम के बोला भाई राम राम और जय श्री राम में बहुत फ़र्क़ है । आपके राम राजनीतिक हैं और मेरे धार्मिक । मैं राम राम अभिवादन के तौर पर कहता हूँ और आप जय श्रीराम किसी उद्घोष के रूप में । आपका जय श्री राम सामने वाले के प्रति आपका सत्कार और आपका निजी संस्कार नहीं वरन कोई उन्माद दर्शाता है । आपका जय श्री राम मुझ जैसे उन करोड़ों लोगों को माफ़िक़ नहीं आता क्योंकि हम जानते हैं कि वह हमारे आपसी राम रमैया से नफ़रत करता है । आख़िर कहाँ से लाए आप यह जय श्रीराम ? रामायण और राम चरित मानस जैसी राम कथाओं में तो यह कहीं नहीं है ? गोस्वामी तुलसी दास तो मानस में जय सिया राम कहते हैं या सिया वर राम अथवा कहीं कहीं राजा राम । वाल्मीकि भी रामायण में सिर्फ़ राम शब्द का इस्तेमाल करते हैं । फिर कहाँ से लाए आप यह जय श्रीराम ? कहीं रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण से तो उधार नहीं लिया आपने यह जय श्री राम ? उसी में तो युद्ध के समय हनुमान और पूरी वानर सेना अपने साथियों में जोश का संचार करने के लिए बार बार जय श्री राम कहती है । वैसे धारावाहिक में भी सामान्य स्थिति में हनुमान आदि भी प्रभु राम ही कहते हैं । तो क्या आप लोग किसी युद्ध को छेड़े हुए हैं और अपने लोगों में जोश का संचार करने के लिए जय श्री राम-जय श्री राम कहते हैं और अपने इसी शब्द से मुझ जैसे साधारण लोगों का साथ आने के लिए आह्वान करते हैं ? भाई मेरे राम तो वाल्मीकि और तुलसी दास वाले हैं । मैं उन राम को जानता और मानता हूँ जो दशरथ पुत्र राम पर ही नहीं थमते और घट घट में व्याप्त हैं । वह राम जिन्हें कबीर भी मानते हैं और नानक भी । स्वामी रामानन्द , नाभा दास , अग्रदास, केशव और सेनापति जैसे सैंकड़ों भक्तों ने जिनकी शान में हज़ारों रचनाएँ लिखीं । भाई तुम्हारे राम वे हैं जिनके नाम पर दंगे कराये जाते हैं । चुनाव लड़े जाते हैं । वैमनस्यता व्याप्त की जाती है । तुम्हारे लिए राम एक राजनीतिक हथियार हैं । कथित अपने लोगों को उकसाने का ज़रिया हैं । जबकि मेरे राम वह हैं जो आज भी अनजान आदमी के समक्ष भी हाथ उठा कर मुँह से झरते हैं । और सामने वाला भी उतने ही प्यार से कहता है- राम राम जी । लगातार बोलते रहने पर मैंने ध्यान दिया कि उधर से मित्र हाँ अथवा न कुछ भी नहीं कह रहा है । मैंने हेलो हेलो कहा तब भी उधर से कोई जवाब नहीं आया । दरअसल मित्र ने फ़ोन काट दिया था । शायद मेरी कोई बात उसने सुनी ही नहीं और मेरे बोलने से पहले ही लाइन डिसकनेक्ट कर दी थी । अब मित्र ने मेरी कोई बात नहीं सुनी तो मैंने सोचा कि क्यों न आपको ही सारी बात कह दूँ । आप भी तो मेरे मित्र हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED POST

जो न हो सो कम

रवि अरोड़ाराजनीति में प्रहसन का दौर है। अपने मुल्क में ही नहीं पड़ोसी मुल्क में भी यही आलम है ।…

निठारी कांड का शर्मनाक अंत

रवि अरोड़ा29 दिसंबर 2006 की सुबह ग्यारह बजे मैं हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय में अपने संवाददाताओं की नियमित बैठक ले…

भूखे पेट ही होगा भजन

रवि अरोड़ालीजिए अब आपकी झोली में एक और तीर्थ स्थान आ गया है। पिथौरागढ़ के जोलिंग कोंग में मोदी जी…

गंगा में तैरते हुए सवाल

रवि अरोड़ासुबह का वक्त था और मैं परिजनों समेत प्रयाग राज संगम पर एक बोट में सवार था । आसपास…