जीत तो जीत ही होती है

एनडीटीवी के प्रसारण पर एक दिन के बैन का आदेश आख़िरकार केंद्र सरकार को वापिस लेना पड़ा । मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया था और सरकारी आदेश पर रोक के आसार वहाँ बन गए थे । एसे में अपनी किरकिरी से बचने को सरकार ने यह क़दम उठाया । ज़ाहिर है कि यह जीत एनडीटीवी के खाते में ही डाली जाएगी मगर इसमें भी कोई दो राय नहीं कि जीत पूरे मीडिया जगत की हुई है । इस मामले में देश भर के मीडिया कर्मियों ने एनडीटीवी के पक्ष में जो एकजुटता दिखाई थी, असर उसका भी हुआ । …एनडीटीवी के बहाने मोदी सरकार ने मीडिया पर लगाम लगाने का एक प्रयोग किया था जो असफल हुआ । उम्मीद है कि सरकार इससे सबक़ लेगी और दुबारा अपनी छीछालेदर कराने से बचेगी । …बेशक मीडिया जगत के लिए यह ख़ुशी का अवसर है मगर अब उसे आत्मविश्लेषण भी करना होगा ताकि भविष्य में सरकार को एसा कुछ करने का अवसर ही ना मिले । …बहरहाल जीत तो हुई ही है । बेशक यह छोटी सी लगती है मगर जीत तो जीत ही होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED POST

पैरोल, बेशर्मी और मौज

रवि अरोड़ानेता लोगों को अक्सर यह कहते सुना जाता है कि राजनीति में व्यक्ति की चमड़ी मोटी होनी चाहिए ।…

जो कृष्ण नहीं वह कौरव है

रवि अरोड़ाकम से कम मुझे तो अब पक्का यकीन हो चला है कि महाभारत वेदव्यास की कोरी कल्पना थी और…

पुष्प वर्षा के असली हकदार

रवि अरोड़ाचारों ओर बाढ़ जैसे हालात हैं और हर बार की तरह इस बार भी सिख कौम सेवा में जुटी…

शुक्रिया सीमा हैदर

रवि अरोड़ाप्रिय सीमा हैदर भाभी,खुश रहो। कृपया भाभी शब्द को अन्यथा मत लेना । तुम गरीब की जोरू हो इस…