कुछ यूं भी याद आएंगी

रवि अरोड़ा
लता जी के न रहने की खबर बेशक दुखदायी है मगर पूर्व अपेक्षित भी थी । वह 92 साल का भरा पूरा जीवन बिता कर दुनिया से गईं और पिछले कई महीनों से बीमारी के चलते जीवन का आनंद भी नहीं ले पा रही थीं । इस अफसोसनाक खबर के साथ कुछ ऐसी बातें भी पिरो कर आईं जिनसे कुछ राहत महसूस हुई । यह देख कर अच्छा लगा कि हमारी सरकारों ने भी विदाई के समय उन्हें उचित सम्मान दिया और तमाम वह फर्ज़ निभाए जिसकी उनसे उम्मीद की जाती थी । लता जी के सम्मान में देश के झंडे को झुकाना और राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार जैसी बातें दिल को छू गईं । यह भी अच्छा हुआ कि उनके जीवन काल में ही देश ने भारत रत्न समेत वह तमाम बड़े सम्मान भी दे दिए जिनकी वह हकदार थीं । वह इकलौती भारतीय हैं जिनके हिस्से पद्म पुरस्कारों के साथ दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न आया । यदि इनमें से कोई भी अवार्ड उन्हें भेंट करने से देश चूक जाता तो यकीनन नोबल पुरस्कार वालों की तरह पछताता । दुनिया जानती है कि समय रहते महात्मा गांधी को सम्मानित न करके की भूल के चलते नोबेल वालों को एक साल के लिए पुरस्कार स्थगित ही करना पड़ा था ।

लता मंगेशकर जी की दुनिया से विदाई की खबर के साथ एक हैरान कर देने वाली खबर भी नत्थी हो कर आई । भारत के साथ साथ आसपास के देशों ने भी उनकी मृत्यु का शोक मनाया । पाकिस्तान की अवाम के बीच तो यह आज की सबसे बड़ी खबर बन कर उभरी । सोशल मीडिया पर लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के संदेशों के साथ साथ लोग बाग उनके गीत भी शेयर कर रहे हैं । सबको पता है कि पाकिस्तान की जनता भारतीय सिनेमा और खास कर बालीवुड की कितनी दीवानी है । हमारे फिल्मी सितारे ही नहीं हमारे संगीतकार , गायक और प्रोडक्शन के लोग भी वहां घर घर जाने पहचाने जाते हैं । इस्लामिक उसूलों पर चलने के बावजूद पाकिस्तानी अवाम मौसिकी के जबरदस्त कद्रदान है । इसी के चलते लता मंगेशकर के गीत वहां बच्चे बच्चे की जबान पर रहते हैं । उनके गीत स्टेज पर गा गाकर न जाने कितनी गायिकाओं के परिवार पल रहे हैं ।

भारतीय फिल्मी कलाकारों के प्रति पाकिस्तान के लगाव का एक बड़ा कारण यह भी है कि दिलीप कुमार , राज कपूर, देव आनंद और सुनील दत्त जैसे दर्जनों बड़े सितारों का जन्म उसकी सरजमीं पर ही हुआ था । समय समय पर ये लोग वहां जाते भी रहे और वहां की अवाम ने उन्हें सर आंखों पर भी बैठाया । दिलीप कुमार को तो वहां की सरकार ने अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियाज़ से भी नवाजा । हालांकि आज भी बॉलीवुड में ऐसे अनेक कलाकार हैं जिनका जन्म सरहद के उस पार हुआ मगर यह गिनती अब धीरे धीरे कम हो रही है । जाहिर है कि ऐसे लोगों के न रहने का खामियाजा आपसी दोस्ताने को भी भुगतना पड़ता है । ये कलाकार दोनो मुल्कों के बीच पुल का ही काम करते हैं और दिल्ली व इस्लामाबाद से पैदा हुई गर्म हवाओं को ठंडी हवा के झोंकों में तब्दील करते हैं । लेकिन लता जी तो पाकिस्तान की जमीन पर पैदा नहीं हुईं , फिर उनको लेकर इतना क्रेज वहां क्यों है ? क्यों उनके बाबत यह किवदंती है कि पाकिस्तान सरकार ने एक बार कहा था कि हमें लता जी दे दो और बदले में कश्मीर ले लो ? बेशक ऐसा नहीं हुआ होगा मगर यह तो दुनिया देख ही रही है कि लता जी के निधन पर पाकिस्तान भी शोक ग्रस्त है । वैसे पाकिस्तान के दुख को यूं भी समझा जा सकता है कि उनके पास उम्दा गायिकाएं हैं ही नहीं । ले देकर नूरजहां से उन्होंने काम चलाया और उन्हें भी मुंबई से आयात किया गया था । रेशमा जैसी गायिकाएं लोक गीतों तक ही सीमित रहीं और अपने मनोभावों को सुर लय में बंधा देखने के लिए पाकिस्तान वालों को लता मंगेशकर की शरण में आना पड़ा । वैसे देखा जाए तो लता जी के योगदान का एक पहलू यह भी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED POST

जो न हो सो कम

रवि अरोड़ाराजनीति में प्रहसन का दौर है। अपने मुल्क में ही नहीं पड़ोसी मुल्क में भी यही आलम है ।…

निठारी कांड का शर्मनाक अंत

रवि अरोड़ा29 दिसंबर 2006 की सुबह ग्यारह बजे मैं हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय में अपने संवाददाताओं की नियमित बैठक ले…

भूखे पेट ही होगा भजन

रवि अरोड़ालीजिए अब आपकी झोली में एक और तीर्थ स्थान आ गया है। पिथौरागढ़ के जोलिंग कोंग में मोदी जी…

गंगा में तैरते हुए सवाल

रवि अरोड़ासुबह का वक्त था और मैं परिजनों समेत प्रयाग राज संगम पर एक बोट में सवार था । आसपास…